नमस्कार मेरे प्यारे किसान भाइयों आपका बहुत बहुत धन्यवाद् “जय जवान जय किसान” आपका बहुत बहुत स्वागत है इस पोस्ट पर जब से PM Kisan New Update हुआ है तब से pm kisan 13th installment status करने में बहुत ही कठनाईयो की सामना करना पड़ रहा है How to Check pm kisan 13th installment status 2022
अब आप पहले की तरह किसान सम्मान निधि का पैसा क्यों नहीं आया चेक नहीं कर पा रहे है जब भी आप Pm Kisan की Official Website पर Pm Kisan Beneficiary 13 installment Status Check की लिए जाते है वह आपको पहले की तरह आधार नंबर या अकाउंट नंबर से चेक करने का Option हटा दिया है और आप चेक नहीं कर पा रहे है.
अब आपको Pm Kisan status check करने के लिए PM Kisan Ragistration Number मांग रहा है बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के Status चेक नहीं हो रहा है
लेकिन मैं आपको बताऊंगा की आप Pm Kisan Beneficiary status check Without Ragistration Number के कैसे चेक कर सकते है। उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को पूरा ध्यान पढ़े और Step by Step आगे बढे।
1. How to Check pm kisan 13th installment status 2022
दोस्तों आपको PM Kisan Ka Registration Number Kaise Dekhen उसके लिए सबसे पहले Google Chrome को Open करें उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में लिखना है “Kisan Suvidha “ टाइप करने के बाद Search पर Click करें।
2.PM Kisan Ragistration Number Kaise Dhekhen ? 👈
अब आपको निचे “Kisan Suvidha” का ऑफिसियल वेबसाइट दिख रहा होगा आपको उस पे क्लिक करना है उसके बाद Website Open हो जायेगा अब आपको नीचे कई Option दिख रहे होंगे आपको सबसे पहले वाला ऑप्शन “PM Kisan” पर क्लिक करना है उसके बाद फिर कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
- सबसे पहले ‘Know Beneficiary And Payment Satus’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद ‘Select ID Type’ में Id Select करें।
- (ID Type- Adhar Number, Account Number, Mobile Number)
- तीनो में से कोई भी चुन सकते है।
- ‘Enter Value’ में Id Number डालें।
- इसके बाद ‘Get Installment’ पर Click करें।
- इसके बाद आपको ‘Installment Select’ करें।
- इसके बाद ‘Get Details’ पर Click करें।
नीचे आपको सभी के सभी Details आ जायेगा की किसान सम्मान निधि का पैसा क्यों नहीं आया चेक कर सकते है और नीचे आपको यहाँ पर को आपका Pm Kisan Ragistration Number दिख जायेगा।
3 . PM Kisan Online Ragistration Kaise Karen? (ऑनलाइन पंजीकरण)
PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। या आप ‘Kisan Suvidha’ के Official Website पर भी जाकर कर सकते है। नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- होम पेज पर ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
- ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें
- आपको पंजीकरण फॉर्म पर आ जाएगा।
- अपने आधार नंबर डालें – कैप्चा Code डालें – राज्य का चयन करें
- जिसमें आप रहते हैं। फिर ‘खोज’ पर क्लिक करें
- अगले पेज में जमीन से जुड़ी जानकारी देनी होगी, जैसे अकाउंट नंबर और सर्वे नंबर,जमीन का साइज।
- प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए, ‘सहेजें’ विकल्प पर क्लिक करें।
4 . PM Kisan Benefits in a Year:- 👇
इस योजना के तहत किसानों को आय सहायता मिलती है। प्रत्येक किसान को हर साल किश्तों में 6000 रुपये तक दिए जाते हैं। नीचे आपको महीने के रूप में दिया गया है।
Installment किश्ते |
भुगतान की अवधि |
2000 रूपये |
April-July |
2000 रूपये |
August-November |
2000 रूपये |
December-March |
conclusion
आशा करता हूँ कि यह लेख How to Check pm kisan 13th installment status 2022 आपके काम आया हो और आपकी कुछ सहायता किया हो इसी तरह और भी कई लेख आपके लिए सदैव लेकर आता रहूँगा आप हमारे Website को SUBSCRIBE करके Notification को ON कर लें। ताकि नई अपडेट की सूचना आप तक सबसे पहले पहुंचे सोशल मिडिया पर भी फॉलो कर सकते है लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Support On G Pay, Phone, Paytm
अपना पंजीकरण कैसे चेक करें?
किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?
यूपी किसान रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें?
मैं पीएम किसान खाता कैसे सक्रिय कर सकता हूं?
Pm Kisan knows beneficiary status.
thank you
[…] Pm Kisan Beneficiary Status Check Without Ragistration Number- New Update. […]