अगर आप शेयर मार्केट में बिलकुल नए है कोई भी जानकारी नहीं है मै आपको इस ब्लॉग के जरिये बताऊंगा आप पहली बार शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे।
आप अपना Demat Account Kaise khole और Stock Market के और भी जानकारी कैसे ले आप को एक बात और Clearly बता दूँ, मै शेयर मार्केट में आप को बहुत बड़ा अमाउंट लगाने को नहीं कहूंगा इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है की एक Middle Class Share Market Me Kaise Invest Karen कैसे वो बचत करे और उसे शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे?
एक स्मार्ट इन्वेस्टर बनाने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और बेल आइकॉन जरूर दबाये ताकि Share market , investing और trading , stock market exclusive ब्लॉग जो आप बहुत ही help करेगी आगे काम करने लिए।
1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट क्यों करे :- शेयर मार्केट से कितना फायदा है।
आप देख रहे है आज के समय में सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी या ये कहे की पैसा लेकिन ये दोनों तो similar है ठीक तो इस समस्य को कैसे ख़त्म करे आप कहेगे शिक्षा लेकिन आप भूल रहे है आप को इन दोनों Topic में आप के स्कूल में तो पढ़ाये ही नहीं गया है, आपको तो केवल बाबर कब आया , कैसे मरा , कब लड़ाई हुयी , ऐसे बहुत से टॉपिक पढ़ाया गया।
लेकिन आपको कभी ये नहीं पढ़ाया की Invest कैसे करे Busines कैसे करे, अमीर कैसे बने , बस पढ़ बेटा, अच्छे से पढ़ो, खूब पढ़ो, नौकरी लेनी है जब नौकरी नहीं मिली तो अब पैसा कैसे कमाए लेकिन आप ने कभी पढ़ा ही नहीं की पैसा कैसे कमाए तो आप पैसा कैसे कमा पयोगे।
लेकिन अब इस समस्या का तोड़ एक ही है अब तो सीख लो, अब तो सीख लो, अब तो सीख लो या Networker बनो या Investor बनो आईये जाने “भारत में कितने प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में Invest करते हैं आज भारत में 4%-6% लोग ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है” लेकिन वही अन्य foreign Country जैसे ‘अमेरिका 50% से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में ही Investing करते है’
जहाँ हमारे भारत देश के बैंको में Fixed Deposit पर 7%, Debt Fund में 6%, Rael Estate में 5%, Gold पर 5%, Savings Account में 4%, और Current Account पर 0% Return मिलता है वही आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करोगे तो आपको यहाँ अन्य बैंको से कई ज्यादा ”शेयर मार्केट में Return मिलता है जैसे Mutual Fund Invest करोगे 12% का Return मिलेगा। वही आप Share Market में Invest करोगे तो 18% का Return मिलता है।” तो आप ही बताईये की हमें पढाई के साथ साथ ये भी करना चाहिए की नहीं अगर हा तो कमेंट बॉक्स Yes लिखे।
अमीरी सोच – अपने कमाई से होने वाले बचत के अधिकांश हिस्से को बैंक में न रखकर, अपने शौक के लिए न Use करके वो बचे पैसे को वो इन्वेस्ट कर देते है। इसीलिए वो अमीर है
अब आप भी अपने बचत के कुछ हिस्से को महीने में इन्वेस्ट जरूर करे आप ज्यादा पैसा मत इन्वेस्ट करिये थोड़े थोड़े पैसे इन्वेस्ट करिये
सब से जरुरी बात आप रिस्क मैनेमेंट सीखिए आप रिस्क लेना शुरू कर दे जब तक आप रिस्क नहीं लेंगे तब तक आप सफल होने का सपना भूल जाईये।
सबसे पहले आप अपना Broking Account खोलिये आप अपना पहला Demat Account Kaise khole इसके लिए मै पहले ही एक ब्लॉग बना चूका हूँ उसे जरूर पढ़े। निचे लिंक पर क्लिक करें।


- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते समय इन बातो जरूर ध्यान रखे :- आपको कभी भी Investing के लिए टिप का सहारा नहीं लेना चाहिए की भाई कोई बता दे की कौन सा शेयर खरीदूं, कितने रुपये का खरीदूं आप कभी भी News को मत Track करिये आप इस समय trend में क्या चल रहा है उसको Track करिये आप केवल अपनी intelligent , समझदारी से करिये। अपने ऊपर भरोसा रखिये और जितना ज्ञान हो सके उतना लेना चाहिए सीखते रहिये Middle Class Share Market Me Kaise Invest Karen Hindi – Learn To be Earn
(a ). NIFTY50 क्या है ? :-
हमारे देश 50 सबसे बड़ी कंपनी को मिला कर एक Represented होता है जो ये पचास कंपनी का Representation करता है की Market कैसे चल रहा है इन सभी कंपनियों का समावेश होता है। Nifty50
(b ). PE – Price Earning Ratio क्या होता है ? :-
- आप कितना रुपये लगाओगे और कितने रुपये मिलेंगे ये PE को देख कर पता लगाया जा सकता है कैसे -किसी भी कंपनी के Share Buy करने से पहले Company के PE को जरूर चेक करे लेकिन पहले आप पूरे Market का PE -Price Earning Ratio को चेक करे नॉर्मली पिछले कई वर्षो में ये सबसे नीचे रहता है 10 पर और सबसे ऊपर 30 पर रहता है अगर PE 10 के करीब में है तब समझ लीजिये आप को पैसे invest कर देने चाहिए समझ लीजिये करोड़पति बनाने वाले है अगर वही PE 30 के आसपास है आप पैसे कम Invest करिये या मत करिये ।
- अब आप जिस कपनी का शेयर खरीद रहे है उसका PE Ratio चेक करे जब PE 40 से करीब में है तो शेयर को खरीद लीजिये और PE 60 के आसपास पहुंच तो पैसे मत लगाइये लेकिन अगर PE 40 से नीचे जा रहा तो जो शेयर खरीदे है उसे धीरे धीरे बेचना शुर कर दे क्योकि मार्केट गिर रहा है मार्केट Crass होने वाला है पैसा डूबने वाला है।
आप जिस भी कंपनी के शेयर को खरीदे कोशिश करे आप उस कंपनी अच्छी तरह से जानते हो उसके Product को Use किये हो मार्केट में क्या Response आ रहा है कंपनी कितने दिनों से Market में चल रहा है।
- कंपनी के Background को चेक करे कंपनी के Fundamental Analyses करे।
- Company कितना Return देती है उसे चेक करे।
- Company Chart IQ को Analyses करना है।
- Company का Market Capture कितना है।
- Company कितने समय से Market में Run है।
- Company के Product Quality कितना अच्छा है मार्केट में Uses कितना है।
- आप को उन कंपनी पर कभी पैसा नहीं लगाना है जो मार्केट अभी नई है।
- किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले कंपनी को देखे कर्जे में तो नहीं है कही Loan तो नहीं लिया है अगर लिया है तो देखे अपने Company के Value से 50% से कम हो तभी आप Share Buy करें।
- share Buy करते समय आप हमेश NSE को ही Choose करे।
3. किसी भी कंपनी का PE कैसे चेक करें ? How To Check Price Earning Ratio?
”किसी भी Company के PE (Price Earning Ratio) चेक करे NSE (National Stock Exchange) के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे चेक कर सकते है।”
Support On G Pay, Phone, Paytm
conclusion
बस आप Starting में इतना ही ध्यान दे लेकिन आगे और भी जानकारी लेनी बाकि है जो जरुरी है अब आप लोग Basic जानकारी Middle Class Share Market Me Kaise Invest Karen in Hindi सीख चुके है लेकिन और जानकारी है जो बड़ा Investor बनाने के लिए जरुरी है जानने लिए वेबसाइट को Subscribe करे और Bell पर Click करे ताकि आपको सबसे पहले Notification पहुंचे और कोई भी जानकारी न छूट पाए।