आज आप जिस उद्देश्य यहाँ पर आये है, हमारा पूरा प्रयास है की आपके उदेश्य के मुताबित, आपको सारी जानकारी सही और सरल मिले, आपके महत्त्वपूर्ण समय को देखते हुए, देखें Share Market Me Demat Account Kaise Banaye / Khole बिलकुल मुफ्त एक भी रुपये नहीं देने है – Free of Cost. सारी जानकारी आपको हमारे राष्ट्रभाषा हिंदी में शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें – Full Process in Hindi
1. Demat Account Kya Hota Hai ?
Demate Account Open करने से पहले, ये जान ले की Demate Account क्या होता है | डीमैट अकाउंट से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने या बेचने की प्रकिया को डीमैट अकाउंट के द्वारा किया जाता है, जैसे हम लोग किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक अपना पैसा जमा करते है, ठीक उसी प्रकार अपने ख़रीदे गए शेयर को हम डीमैट खाते में रखते है।
जैसे हम अपना पैसा किसी बैंक से निकलते है, हाथो हाथ मिलते है लेकिन जब तक वह बैंक में जमा होता है, तब तक वह एक digital currency में होता है, ठीक उसी प्रकार आपके खरीदे गए शेयर भी डीमैट अकाउंट में होते है जब आप शेयर बेचेंगे, तो शेयर जीतनी price में होगी बेचने के 24 घंटे के अंदर आपके Demat Account में आ जायेगा, वहाँ से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करके भौतिक रूप से इस्तेमाल कर सकते है। शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें।
अब हम ये जान लेते है की भारत के 5 सबसे अच्छे फ्री Demat Account Opening Platform जहा आप डीमैट खाता खोल सकते है। इसमें कुछ फ्री है और कुछ में आपको थोड़े पैसे देने होंगे, लेकिन मित्रो, टेंसन मत लो टेंसन को पेंसन दो, मै आपको बिलकुल फ्री Stock market Demat Account खोलने के बारे में बताऊंगा, साथ ही आपको हमारे दिए गए लिंक से डाउनलोड करोगे, तो आपको यहाँ पर 750 – 1500 रुपये, आपको बोनस के तौर पर मिलेंगे जो आप शेयर खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है।
भारत में 5 सबसे अच्छे फ्री डिमैट अकाउंट Platform in Stock market
- ज़ीरोधा – Zerodha
- अपस्टॉक्स-Upstox.
- Kotak Securities- Demat And Trading Account.
- 5PAISA- Demat And Trading Account.
- एंजेल ब्रोकिंग – Angel Broking.(Angel One )
चलिए हम जान लेते है इनमे से कौन से प्लेटफार्म पर अपना डीमैट खाता खोलेंगे।
मैं जो भी बता रहा हूँ किसी मार्केटिंग या स्पॉन्सरशिप के वजह से नहीं बता रहा हूँ , मै खुद अपने व्यक्तिगत अनुभव और मैं खुद भी इसी में Invest करता हूँ हम बात कर रहे है फ्री और बेहद ही सरल प्लेट फार्म 5. एंजेल ब्रोकिंग – Angel Broking के बारे में मै पिछले करीब 4-5 महीने से इस्तेमाल कर रहा हूँ।
जहा तक हमारा प्रयास रहता है कि जो भी जानकारी दूँ वो आपको सही और सरल तरीके से मिले ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो और क्योकि मैं जनता हूँ की आपका समय कितना महत्त्वपूर्ण है जो व्यक्ति समय को महत्त्वपूर्ण नहीं मानता अपने जीवन में कभी सफलता के ऊँची शिखर को नहीं पा सकता है वो कभी भी सफल इंसान नहीं बन सकता हैं।
3. Angel Broking Me Account Kaise Banaye?
आप Demat Account Opening Process को चाहे Angel broking के Official Website https://www.angelone.in से कर सकते है या आप इनके Official Application को Download करके वहा से Account Open कर सकते है, लेकिन मेरा सजेसन है आप एप्लीकेशन से ही करे। स्टेप By स्टेप फॉलो करें।
सबसे पहले दिए Download Link पर Click करके App को Download करें।
- App को Open करके Language Choose कर लें।
- Next ⇒ Register पर Click करे।
- Form को Fill up कर लीजिये (नाम ,मोबाइल नं, OTP )
- Referral Code पर क्लिक करके इसे भरे ( S154602 ) बोनस पाए।
- Submit पर Click करें।
- City Name, Date Of Birth, Email ID भरे।
- Pan card Number, Bank Account Number, IFSC Code डालना है।
- फिर आपको Submit पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके अकाउंट में 1 रूपया आएगा Verify के लिए।
- अब आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) देना है।
- Enter Details Manually पर क्लिक करे।
- फिर Share Your KYC पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आधार कार्ड नंबर डालकर Next पर क्लिक करे।
- आपके आधार कार्ड मोबाइल है उस पर एक OTP जायेगा ओटीपी डालकर Continue करे।
- Annual Income Choose करे।
- Occupation select करें। (Student, Business, housewife, etc.)
- Father First & Last Name डालना है। Next – Proceed
- Pan card Upload, Signature, Bank Passbook या Bank Statement Upload करे. Next – Proceed
- E – Kyc Aadhar Authentication के आधार नंबर डालकर संबित करे आधार से लिंक मोबाइल नंबर OTP को डालकर वेरीफाई करे।
- इसके बाद आपका Online In Person Verification करना है इसके लिए मोबाइल कैमरा को Allow कर देना है , अब आपका 10 second Live वीडियो record होगी इसके बाद आपका फॉर्म Successfully Complete जायेगा।
- अब आपको तीन दिन के अंदर आपको ID और पॉसवर्ड आपके मोबाइल पर SMS के जरिये भेजा जायेगा।
4. Documents required for Demat account in AngelOne.
दोस्तों डीमैट खाता को Open करने के लिए ये जरुरी दस्तावेज होने चाहिए
- Identity Proof -(Eg.: Driving license, Aadhaar Card with Link Mobile Number)
- Address Proof -(Eg.: Passport, Aadhar Card)
- Bank Account (Eg.: Passbook, Cancelled cheque)
- PAN Card.
- Signature
conclusion
आशा करता हूँ दोस्तों आपको सभी जानकारी अच्छी लगी हो आपका उद्देस्य ‘शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें’ ? इसकी जानकारी आपको हो गई होगी. साथ आपको इसकी भी Demat Account Kya Hota Hai जानकारी हो गई होगी अब आपको Angel Broking Me Account Kaise Banaye? समझ गए होंगे साथ Share market बहुत सारी जानकारी दी दोबारा भी पढ़ सकते है इसी तरह और भी जानकारी देते रहेंगे वेबसाइट के Bell पर Click करने नोटिफिकेशन On कर ले ताकि आप सबसे पहले देखे सके।
People Read Also.
Support On G Pay, Phone, Paytm
Thank this is a simple way of account opening
[…] भी कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त में आप Angel One में Demat Account kaise khole इसकी जानकारी इस आर्टिकल में […]