Copyright Content Kaise Check Kare | 100% Blog Rank करेगा गूगल पर |
दोस्तों एक Blogger बहुत मुश्किलों और कठिनाइयों से एक ब्लॉग लिख कर तैयार करता है तो बहुत दुःख होता है जब कोई हमारी पोस्ट कॉपी करके अपने ब्लॉग पर डालकर उसे Publish कर देता है आज मेरी खुद की Article में बताऊंगा की Blog /Content Copyright Hai Ki Nahi Kaise Check Kare लेकिन दोस्तों उन्हें ये सब करके ज्यादा कुछ नहीं मिलता है लेकिन उनके ऐसा करने बहुत नुकसान होता है पहला ये की हमारी मेनहत और मजा कोई और लेता है
और दूसरा हमारी वेबसाइट पर जो पोस्ट है उसे कोई कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर Publish कर देते है इससे हमारी वेबसाइट पर जो पोस्ट रैंक कर रही होती है उसमे कम्पटीशन बढ़ जाता है और हमारी पोस्ट की रैंक घट जाती है Copyright content kaise check kare
इसीलिए मेरे भाई नए Creator & Writer आप खुद मेहनत करे और आप खुद सोच कर ब्लॉग लिखे आप अपने अंदाज में लिखे , किसी अन्य भाई का ब्लॉग कॉपी न करे इससे आपका कोई फायदा नहीं होगा इस समय गूगल बहुत ही Strict है आपका ब्लॉग Monetization नहीं होगा अगर आप बार बार ऐसा करते है तो हो सकता है की आप अपने वेबसाइट से हाथ धो बैठे ( गूगल Delete कर दे ) और आपका सारा काम सारा मेनहत धरा का धरा रह जाय ।
सबसे जरुरी बात ये है की मान लीजिये हम अपने मेहनत और खुद के सोच पर एक ब्लॉग लिखते है और आपको यह नहीं मालूम की जो लिख रहा हूँ वो भी कही पहले से तो नहीं लिख गया है तो उसे कैसे चेक मै आपको इसके बारे में भी Blog /Content Copyright है की नहीं कैसे चेक करे ये भी बताऊंगा।
और आपको ये भी बताऊंगा आपका पोस्ट किसने कॉपी किया है किस वेबसाइट पर पोस्ट को Publish किया उसे आप इस Article को पूरा पढ़ के Copyright content kaise check kare शीख जायेंगे


2. Copyright content Checker Tools
दोस्तों जब गूगल पर Copyright content Checker Tools सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट और बहुत से app आ जायेगे Tools की मदद से आप चेक कर सकते है।
Copyright content Checker Tools | |
Small SEO Tools | Duplicate content tool |
Plagium | Plagiarism checker |
Copyscape | Quetext |
Plagiarism detector.net | Plagiarisma |
webconfs | DMCA scan |
हालाँकि मै आपको एक वेबसाइट से कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करने का तरीका बता रहा हूँ जिसे मै खुद इस्तेमाल करता हूँ और मुझे बेहद पसंद और आसान लगता है।
3. Smallseotools को कैसे Use करें।
आपको दो तरीका बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आसानी चेक कर सकते है नीचे आपको 1 Method और 2 Method दिया गया है
1st Method
चलिए देखते है कैसे Smallseotools के मदद से आप किसी भी कंटेंट कॉपीराइट को चेक कर सकए है
सबसे पहले आपको Smallseotools.com के Official वेबसाइट पर Visit करना होगा वह पर आपको थोड़ा सा Scroll करना है वहाँ Plagiarism Checker पर क्लिक करे और आपको कुछ ऐसा दिखेगा


आपको बॉक्स में जो आप का ब्लॉग या कंटेंट है उसे कॉपी करके Past कर दीजिये जिसे आप चेक करना चाहते है।
लेकिन आपको एक बात ध्यान देने लायक है की यह पर आपको एक हजार से कम word को ही चेक कर सकते है।
अगर आपको एक हजार से ज्यादा वर्ड को चेक करना है तो आपको Smallseotools.com को Pad करना होगा यानि की हमें पैसे लगाने होंगे इस बात आप ध्यान रखे।
अब नीचे आपको I’M not a Robot सामने चेक करने का Tick Box है उसे आप क्लिक Check कर लें Next आपको Check Plagiarismपर क्लिक करना है अब इसके बाद चेक करने का Processing कार्य चालू होगा अब इसमें आपको २-३ मिनट का समय लगेगा।


2 Method
दूसरे तरीके से आपको इतना मेहनत करने की कोई जरुरत नहीं आपको simple बिलकुल simple लगेगा आपको जिस भी पोस्ट की Copyright चेक करनी है आप सिम्पल तरीके से उस पोस्ट के लिंक को कॉपी करनी है और उसे Smallseotools के website पर आ जाना है आपको बॉक्स के नीचे एक Check Plagiarism via Webpage URL करके लिखा होगा उसके नीचे URL Paste करने के लिए बॉक्स पर क्लिक करे और पेस्ट कर दें।
नीचे I’M not a Robot पर क्लिक करके Check कर लें Next – Check Plagiarismपर क्लिक करना है थोड़ा सा Processing लेगा इसमें आपको 2-3 मिनट का समय लग सकता है। क्योकि गूगल पर आज तक जितने आर्टिकल Publish किये गए है उन सभी एक करके चेक करता है।
Result में आपको Plagiarism Level , Unique Level , Word Count और भी कई सारी बाटे देखने को मिलेगी अगर आपका पोस्ट कोई कॉपी किया है और उसे किसी साइट पर पब्लिश किया है तो रिजल्ट में ऊपर उन वेबसाइट का नाम और Article आ जायेगा और क्या क्या कॉपी किया है उसमे दिख जायेगा- Blog /Content Copyright है की नहीं कैसे चेक करे
एक बात और कहना चाहूंगा सावधान रहे सत्रक रहे गूगल पर ऐसे बहुत से टूल्स और अप्लीकेशन उपलब्ध जो आपके साथ धोखा कर सकती है
आपको इस ब्लॉग में कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करे इस ब्लॉग में 10 ऐसे Tools
का नाम बताया है जहा से आप आसानी से चेक कर सकते है जिनके नाम नीचे दिए गए है
conclusion
दोस्तों अगर आप अपने Blog /Content Copyright Hai Ki Nahi Kaise Check Kare पोस्ट को और भी ज्यादा design तरीके से लिखना चाहते है जैसे आप ऊपर देख सकते एक Box है जिसमे मैंने 10 वेबसाइट नाम लिख है उस तरीके से बॉक्स अपने ब्लॉग में Use करना चाहते है और Dropdown , टेबल, Footnote को Use करके अपने ब्लॉग को और भी Beautiful बना सकते है उसके लिए वेबसाइट कोSubscribe करे और Bell Icon पर क्लिक करे
Read This|
copyright-free content sites
अगर आप चाहते है की फ्री में कॉपीराइट कंटेंट को चेक करें तो इसके लिए smallseotool आपके लिए अच्छा होगा। Copyright content kaise check kare
smallseotool में कितने word कंटेंट फ्री में check कर सकते है?
वैसे दोस्तों आप Smallseotool में भी pad plan है लेकिन आप यहाँ से 1000 word तक के content को चेक सकते है।
jisane copy kiya hai use kaise block kare
[…] Copyright Content Kaise Check Kare […]
[…] Copyright Content Kaise Check Kare ? Blog 100% Rank करेगा गूगल पर| […]
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.