up scholarship ka form kaise bhare in hindi – 9 to 12th |- हिंदी में 2022-23

up scholarship ka form kaise bhare in hindi 9 to 12th |- हिंदी में  2022 

दोस्तों समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने Pre-Matric और Post-Matric छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू किये कुछ माह हो चुके है। जिन छात्रों को अपनी पढ़ाई के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वे आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.up.nic.in के माध्यम से यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आपने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन नहीं किया है तो आपके पास कुछ समय आवेदन करने के लिए बचा है तो आप देर न करे और ऑनलाइन सेंटर पर जाकर ऑनलाइन करवा ले। 

अगर आप चाहते की आप खुद घर बैठे अपना फॉर्म खुद ऑनलाइन करे और जानना चाहते की UP Scholarship Ka Form Kaise Bhare 2022 तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत  कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं और स्नातक डिग्री के छात्र प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से, राज्य सरकार छात्रों को उनकी स्कूली शिक्षा और डिग्री पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। UP Scholarship Ka Form Kaise Bhare 9 To 12th

 

up scholarship ka form kaise bhare in hindi
UP Scholarship Online Form Class 9,10,11,12th छात्रवृत्ति फॉर्म भरें
  • सबसे पहले आप UP Scholarship के Official WebSite पर जाइये वहा पर आप🏠 Home बटन के बगल  👨‍🎓Student  Portal पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद Ragistration पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद आप अपने जाति के  Category  के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Pre Matric (9th,10th) या  Post Matric (11th,12th ) या  Post Matric Other than Intermidiat पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद अपने High School Markseet को देख कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरे। 
  • उसके बाद Sumbit करे अपने Ragistraion नंबर को नोट या प्रिंट कर लें। 
  • उसके बाद UP Scholarship Online Form Kaise Bharen नीचे देखें। 
  • उसके बाद 🏠होम पेज पर आ जाये और👨‍🎓 Sudent Portal पर दोबारा क्लिक करे। 
  • उसके बाद Fress Login पर Click करके Pre या Post Matric पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे। 
  • और फॉर्म को अपने उचित कागजात को देखकर शुद्ध और सही से भरे और फॉर्म  Sumbit करे। 
  • उसके बाद अपना फोटो अपलोड करें। 
  • उसके बाद आप आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र Verify करे। 
  • उसके आधार कार्ड Verify करें।
  • उसके बाद चेकलिस्ट निकाल कर स्कूल में अवश्य चेक करवायें और खुद भी एक बार जरूर चेक कर लें। 
  • कुछ गलत होने पर लॉगिन करके उसमे शुद्धिकरण कर ले। 
  • अगर सब सही से भरा गया है तो अपना बैंक अकाउंट नंबर जरूर चेक करे। 
  • अन्यथा आप Final Sumbit कर ले और तीन दिन के बाद फाइनल प्रिंट निकाल  कर स्कूल में जरूर जमा कर दें।  
  • स्कूल में जमा करने 10 से 15 दिनों के उपरांत आप एक बार स्कालरशिप के स्टेटस को जरूर चेक करे।
  • अगर आपको नहीं पता कैसे चेक करना है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है। 

Up Scholarship Document Required :- 

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • विगत कक्षा का मार्कसीट। 
  • आय प्रमाण पत्र। 
  • जाति प्रमाण पत्र (समान्य और अल्संख्यक वर्ग  छोड़कर )। 
  • निवास प्रमाण पत्र। 
  • राशन कार्ड। 
  • बैंक पासबुक। 
  • मोबाइल नंबर जो  से लिंक हो। 
  • E – Mail Id . 

conclusion

अपने ऊपर पढ़ा आपको कैसा लगा  UP Scholarship Ka Form Kaise Bhare 2022 आपको सब समझ में आ गया होगा आपको कुछ हो आप कमेंट भी  कर सकते है और हमारे वेबसाइट को जरूर SUBSCRIBE करें और 🔔Bell Icon पर भी क्लिक करे ताकि नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे UP Scholarship Ka Form Kaise Bhare 9 To 12th

People Also Read:-

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यबाद 

 Support With 1 Rupee

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 फरवरी Rose Day से करें Happy Valentine Week Days 2023 शुरुआत जाने Syria- Türkiye :- Earthquake in turkey today Guru Ravidas Jayanti 2023:- Wishes, Messages, Quotes, Images हिंदी मनीष मल्होत्रा के 7 लहंगे में Kiara Advani लगेंगी सबसे खूबसूरत Bride sidharth malhotra and kiara advani wedding