यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें? /- Esathi new ration card uP online apply 2022- Esathi Full Process

new ration card up online apply 2022– नमस्कार दोस्तों आज उत्तर प्रदेश के लोगो के बहुत बड़ी खुशखबरी लेके आया हूँ खुशखबरी यह की दोस्तों अगर आप यूपी के नागरिक/ के रहने वालो हो और आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े


आप इस आर्टिकल में new ration card online apply 2022 करने का पूरा प्रोसेस बताया है जैसा की आप जानते है की देश के सभी नागरिको के लिए राशन कार्ड कितना ज्यादा जरुरी है आप इसका उदहारण कोरोना के समय का देख सकते है जिनके पास राशन कार्ड था उन्हें पुरे कोरोना कल तक फ्री राशन दिया गया और अभी भी माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने दिवाली के पर्व पर तीन महीने और राशन फ्री देने का आदेश जारी कर दिया है और भी राशन कार्डs जरुरी दस्तावेजों में काम आता है इसी लिए आप अपना New Ration Card Online Apply करके बनवा लीजिये

benefits of ration card / राशन कार्ड के लाभ-

राशन कार्ड कई सारे लाभ है जैसे की आपको हर महीने फ्री राशन जैसे गेहू, चावल, चीनी, चना, तेल मिलते है और आप राशन को कई जगह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग करते है

new ration card uP online apply 2022 / यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें?

New Ration Card Online Apply

यूपी के नागरिको के लिए खुशखबरी अगर आप अपना ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी लेकर आप अपने मोबाइल से नए राशन कार्ड की अप्लाई कर सकते है वो बहुत ही कम खर्च में और घर बैठे

घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाये- इसकी पूरी प्रक्रिया आप इस पेज को पढ़के सीख सकते है नीचे आपको स्टेप बी स्टेप साडी प्रक्रिया बताया गया है उन्हें फॉलो करके new ration card apply कर सकते है

राशन की ऑनलाइन 2 तरीके से कर सकते है

  1. edistrict website 2. Esathi Webstite

step 1

edistrict website से ऑनलाइन करने के लिए आपको एक कसक सेंटर लेना पड़ेगा जिसमे आपको 4-5 हजार रुपये आपको खर्च करने पड़ेंगे

Esathi new ration card uP online apply 2022 Full process

step 2

Esathi Webstite- से आपको मात्र 15 रुपये में आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कर सकते है यह website edistrict की एक मिनी CSC citizen services Senter (आम नागरिको ) के लिए बनाया गया है यहाँ आपको कुछ CSC की सुविधा उलब्ध है

UP Ration Card Registration

सबसे पहले आपको Edistrict के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये और उसके बाद आपको पेज में ऊपर आपको सिटिज़न लॉगिन (ई-साथी ) करके लिखा होगा आपको उसपर क्लिक करना है
उसके बाद एक नई पेज खुलेगी जो सिटिज़न सर्विस की होगी अब आपको यहाँ पर अपना एक नई ID बनानी है और एक पासवर्ड भी बनानी है जिससे आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कर सके

  • नई अकाउंट बनाने के लिए आपको राइट साइड में ‘नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण‘ दिया है उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा उसको आपको fill करना है
  • इसमें आपको login Id (abc1235 ), नाम, जन्मतिथि, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर, E- Mail Id डालना है
  • ये सब भरने के बाद सुरछित कोड को भरना है उसके बाद संबित कर देना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा
  • उसके बाद दोबारा से सिटीजन सर्विस पोर्टल पर जाकर यूजर नाम में Id डालनी है
  • और पासवर्ड में आपको जो SmS में आया है वो OTP डालना है और सब आपको 24 घंटे के अंदर करना है नहीं तो OTP Validity ख़त्म हो जाएगी
  • उसके बाद Captcha code भरके Sumbit करनी है
  • Next आपको पासवर्ड को चेंज करना है अपना कोई भी पासवर्ड (जैसे – Kumar @123 ) डाल कर चेंज कर लेना है
  • Next आपको दोबारा से सिटीजन पोर्टल पर आ जाना है और अपना Id व पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है
  • लॉगिन होने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखेगा
new ration card uP online apply 2022, Esathi Portal Image

अब आपको पोर्टल में बहुत सारी सर्विसेस दिखाई दे रहे होंगे ये सारी सर्विसेस आपको CSC सेंटर को मिलता है जो CSC id लिया रहता है यह सर्विस यूपी सरकार ने मिनी सिटीजन सर्विस देती है यहाँ पर आप अपने परिवार के लिए सर्विस से कोई भी आवेदन कर सकते है.

  • अब आपको यहाँ पर २ सर्विस दिखाई दे रहा होगा
  • 1.E-SATHI SERVICESE-2.SATHI INTEGRATED SERVICES
  • पहले इसमें केवल एक ही सर्विस available थी
  • आपको दूसरा जो नया सर्विस आया है उस पर क्लिक करना है
  • आपको उस पेज में कुछ नए SERVISE ADD हुयी है
  • इसमें आपको नीचे LEFT SIDE में नवीन राशन कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा
  • नीचे ⬇️देख सकते है
Esathi new ration card uP online apply 2022
  • अब आपको नवीन राशन कार्ड पर क्लिक करना है
  • उसकेबाद आपको राशन कार्ड के रजिस्ट्रशन के लिए फॉर्म ओपन होगा
  • आपको इसमें मुखिया का नाम और जन्मतिथि मोबाइल नंबर डालना है और संबित पर किक करना है
  • इसके बाद आपको एक Application Refrence number मिल जाएगी जिसे आप Note कर ले
  • अब आपको पेमेंट करना है आपको नवीन राशन कार्ड के बगल में ‘सेवा शुल्क भुगतान ‘लिखा दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लीक करना है और पेमेंट कर लेना है
  • पेमेंट करने के लिए आप QR, UPI, NetBankin, या Debit Card से कर सकते है
  • पेमेंट करने के बाद Proceed करना है (अगर पेमेंट कटने के बाद पेज Erorr हो गया है तो दोबारा से लॉगिन करे और दोबारा ‘सेवा शुल्क भुगतान करे’ अगर पेमेंट सही से हो गया होगा तो आपको Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा )
  • अब आपको NFSAके वेबसाइट पर Redairect हो जायेंगे यहाँ आपको राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरना है

यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें? Form Fiilup

फॉर्म भरने से पहले आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को इकट्ठा कर ले जिससे आपको फॉर्म भरते वक्त कोई भी परेशानी नहीं हो अगर आपको नहीं मालूम की कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तो नीचे FAQs में देख सकते है

यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें,
  • आपको नफ्सा पर क्लिक करे उसके बाद आपको ऊपर सेंटर में 01.NFSA करके लिखा हो उसपर क्लिक करे
  • लेफ्ट साइड में nFSA लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको ‘ नयी प्रविष्टि (पत्र गृहस्ती)’ पर क्लिक करना है
  • अब तुम्हारे सामने फॉर्म भरने के प्रोसेस चालू हो गया है सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के किस ‘जिला चुने‘ से है और किस ‘क्षेत्र चुने‘ है वो SELECT करे
  • फॉर्म को 6 STEP में भरना है
यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें, Esathi, new ration card uP online apply 2022,  Esathi Full Process,

  • सामने बेसिकStep 1: Basic Detailsआपको मुखिया का ‘आय प्रमाण पत्र ‘ का डिटेल्स भरना है
  • Step 2: Address Details में आपको मुखिया का नाम और पूरा पता आधार कार्ड नंबर , वोटर कार्ड नंबर , बिजली का बिल , गैस सिलेंडर का बिल , और भी जानकारी देनी होती है
  • Step 3: Family Details में आपको अपने पुरे परिवार की जानकारी देनी होती है जैसे की नाम , आधार कार्ड नंबर , जन्मतिथि , सम्बन्ध , और भी जानकारी देनी होती है ये सब जानकारी सही से भरे
  • Step 4: Bank Details में आपको मुखिया के बैंक की जानकारी देनी होगी जैसे नाम , बैंक का नाम , IFSC कोड , खाता नंबर को सही से भरे
  • Step 5: Attachment अब आपको सभी डाक्यूमेंट को अपलोड करनाहै
  • Step 6: NFSA Criteria में आपको चेक मार्क पर क्लिक करना है इसका मतलग यह कि अपने जो जानकारी यहाँ पर भरी है वो सभी जानकारी सही है और अपने इस जानकारी को अपने इच्छा से यहाँ पर शेयर कर रहे है
  • इसके बाद आपको सुरछित करना है और आपका फॉर्म इसके सम्बंधित अधिकारी के पास आपके जिले पर भेज दिया जायेगा यदि आपकी सभी जानकारी सही होगी और आप राशन कार्ड के पत्र होंगे तो आपको राशन कर एक से तीन महीने में बन जायेगा उसके बाद आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है कैसे चेक करेंगे वो नीचे FAQs बताया है

नोट:– अगर आपको Ration Card Application Status kaise Check karen की आपका राशन कार्ड कहा पर है किस अधिकारी के पास पंहुचा है आपका फॉर्म Reject हुआ की नहीं इन सब की जानकारी आपको esathi के वेबसाइट पर जाकर Track Status पर click करके अपना Application /Refrence नंबर दाल कर चेक कर सकते है

उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग Helpline Number

conclusion.

आगरा आपको new ration card uP online apply 2022 करने में कोई भी परेशानी का सामना करना पद रहा है तो इस आर्टिकल के उस पॉइंट को दोबारा से पढ़े अगर फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ तो आप कमेंट कर सकते है मै रिप्लाई देने की पूरी कोसिस करूँगा- (यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें)


यहाँ सेवा केवल उत्तर प्रदेश के रहने वालो को नागरिको दी गयी है घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाये यहाँ पर केवल यूपी के ही लोग अपना नया राशन कार्ड ऑनलाइन कर सकते है यूपी किसी भी जिले के लोग अपना New Ration Card Apply 2022 खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप , कंप्यूटर से ऑनलाइन करे ke बना सकते है

People Also Read:-

PM Kisan Samman Nidhi 12 Installment Payment Status |- किसान सम्मान निधि 12वी क़िस्त का पैसा क्यों नहीं आया कैसे चेक करें

Up Scholarship Status Check 2022-23 (Renewal / Fresh) Check पैसा क्यों नहीं आया- UP Scholarship Online Form 2022-23

New Ration Card Online Apply Related Question (FAQs)

राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

नया राशन कार्ड बनवाने के आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा जिससे आपकी साडी जानकारी आपके जिले संबधित अधिकारी के पास जायेगा और आपके द्वारा दिया गया जानकारी सही होगा तो आपका राशन कार्ड बन जायेगा

राशन कार्ड बनवाने में कौन कौन से Documnet लगते है?

राशन कर की ऑनलाइन करके करने के कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है जैसे की मुखिया का फोटो , आधार कार्ड , आयी प्रमाण पत्र , गैस पासबुक , बैंक पासबुक , बिजली का बिल , वोटर कार्ड , परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति की जरुरत पड़ती है

New Ration Card Online Apply Status Kaise Check Kare?

Ration Card Status चेक करने के लिए आपके पास Application/Refrence नंबर होना अनिवार्य है आपको इ साथी के Website पर Visit करना है उसके बाद आपको ‘Track Application ‘ पर क्लिक करना है और अपना Refrence नंबर डालना है और Search पर Click कर देना है नीचे आपको स्टेटस दिख जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *