ये रसोई घर में मदद करने वाली 14 best food Cooking Tips in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस 15 best food Cooking Tips ke part 4 पर। एक भी जो लोग Foodi है उनको यहाँ पर बहुत अच्छी- अच्छी किचन सम्बंधित गजब के 14 Amazing Cooking tips and facts हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ की जिसको पढ़ते ही मुँह में पानी आ जायेंगे जो लोग नई – नई tips और नई – नई recipe को try करने में ज्यादा रूचि रखते है, उनके लिए इस सुनहरे पल की बहुत ही ज्यादा जरुरत है।

इससे पहले मैंने Food Cooking Tips Series 1-2-3 पर कई सारे काम के और बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर किया है, आशा करता हूँ की आप उन Series को पढ़ा होगा और उनसे अपने जो भी सीखा होगा वो आपके जरूर काम आ रहे होंगे। कमियों नई नई टिप्स की मदद से सही करके और भी टेस्टी बना सकते है।

खास कर उन लोगो को इस आर्टिकल का जरुरत है जो लोग खाना बनाने का या कैंटीन चलाने का काम करते है, और वो लोग भी इसकी मदद ले सकते है जो लोग जल्दी और टेस्टी खाना बनाने और खाने की चाह रखते है, उन लोगो के लिए प्रति – दिन कोई न कोई सुपर ट्रिक्स और टिप्स लेकर आता हूँ। जिसकी मदद से आसानी और जल्दी से खोई भी खाने की आईटम बना सकते है।

Food Cooking में होने वाली गलतियों एवं कमियों को यहाँ पर दी जाने वाली नई – नई और काम के Tips – Triks की मदद से उसे सुधार सकते है। टेस्टी भी बना सकते है।
#Foodcookingtips #Kitchentips #Cooking-Tips

15 best food Cooking Tips
15 best food Cooking Tips
Contents hide
1 ये रसोई घर में मदद करने वाली 14 Best Food Cooking Tips In Hindi.

ये रसोई घर में मदद करने वाली 14 Best Food Cooking Tips In Hindi.

Here we cover everything related to spirituality and all Indian and other country food recipes in our national language Hindi.

1. गोभी की सब्जी बनाते है तो गोभी की गन्दगी कैसे साफ करें?

अगर आप की सब्जी बनाने की सोच रहे हो तो पहले फूलगोभी से गन्दगी हटाने का सबसे बेस्ट तरीका होता है उसे दूध के साथ उबालनासे फूल गोभी के गंदगी साफ हो जाते है, फिर आप उसका सब्जी बना सकते है।

2. नारियल के बदले और क्या खाया जाय?

दोस्तों क्या आप को नारियाल खाना बहुत पसंद है तो अगर आपको नारियल के बदले और कुछ खाने को मिले जो नारियल के जैसा फील दे जैसे अगर खाने में नारियल पसंद हो तो उसके बदले खाने में खसखस का प्रयोग किया जा सकता है, जो नारियल का फील देगा। स्नैक्स बनाने का सही तरीका यह है

3. स्नैक्स बनाने का सही तरीका यह है

स्नैक्स बनाने का सही तरीका यह है स्नैक्स बनाते समय तेल को गर्म करते समय उसमे अमरुद का पत्ता डालकर निकाल ले उसके बाद अगर चकली बनाएंगे तो तेल कड़ाई से उभकर बहार नहीं आएगी और आपका तेल भी बच जायेगा।

4. बिना कड़वाहट के नींबू का अचार कैसे बनाते हैं?

नीबू  का अचार बनाते वक्त अगर उसे कुछ समय गर्म पानी में चीनी  के साथ डुबाकर रख दिया जाए तब उसका अचार बनाएंगे, तो अगले दिन से ही उसका इस्तेमाल खाने के लिए किया जा सकता है जो कड़वा बिलकुल भी नहीं होगा। HARI

5. हरी सब्जी पकाने का सही तरीका क्या है?

सब्जी को सही तरीके से बनाने का विधि यह की सब्जी में उबलते समय अधिक पानी नहीं डालना चाहिए क्योकि उसके कारन उसमे मौजूद विटामिन ख़त्म हो जाती है, और सब्जी को हमेशा ढक कर रखें जब तक तक पूरी तरह पाक न जाये।

6. भिंडी की कुर्कुरेदार सब्जी कैसे बनाये?

आप भी मजेदार और कुरकुरे दार भिंडी की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की ये बहुत अच्छी टिप्स है जब आप भिंडी की सब्जी को बनाये तो भिंडी की सब्जी बनाते समय सब्जी में थोड़ा सा दही उपयोग करने  से सब्जी क्रिस्पी ( कुर्कुरेदार ) बनेगी।

7. बीन्स ( फलियों ) की सब्जी आसानी से कैसे पकाये?

यदि आप भी बीन्स की सब्जी बनाते है तो बीन्स (फलियों) पकाते वक्त उसमें नींबू पानी या टमाटर का रस डालने से वह जल्दी पक जायेगा और टेस्ट भी भरपूर मिलेगा।

8. भिंडी को काटते समय चाकू पर ये चीज लगाने से चिपेगा नहीं

भिंडी को काटते समय चाकू पर ये चीज लगाने से चिपेगा नहीं जब भी आप भिंडी काटते है चाकू पर नीबू का रस जरूर लगाए ताकि इससे भिंडी का लेस नहीं निकलता है। 

9. आलू के स्वादिष्ट पराठे कैसे बनाये?

अगर आपको स्वादिष्ट आलू के पराठे बनाना चाहते है तो आप इस नुक्से को आजमाए जब भी आप को आलू के पराठे खाने हो तो आप आलू के मिश्रण में थोड़ा सा कसूरी मेंथी डाल दें इससे आपके पराठे का स्वाद 100 गुना बढ़ जायेगा उंगलिया चाटते रह जायेगें

15 best food Cooking Tips
15 best food Cooking Tips

10. जाने दही का प्रयोग करके सब्जियों का स्वाद कैसे बढ़ा सकते है

अगर आप दही का प्रयोग करके कोई सब्जी बनाते है तो उसमे नमक तभी डालें जब सब्जियां उबाल जाएं।  अगर आपने पहले नमक डाल दिया तो दही से बना सब्जी फट सकती है, इसे ध्यान में रख कर ही दही को सब्जी में डालें ।

इसी तरह से मैंने पिछली आर्टिकल में फ़ूड कुकिंग के सम्बंधित एक और आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने इसी तरह के 10 और टिप्स की जानकारी साझा की है आशा करता हूँ की वो भी आपको पसंद आएगी। ⬇️
Read This:- 1- Top 10 Food Cooking Tips Amazing Delicious Kitchen Cooking Tips 
            2- Top 15 Kitchen Food Cooking Tips & Amazing Facts In Hindi
            3- किचन सम्बंधित 15 गजब के Amazing Cooking Tips And Facts हिंदी में

11. इडली को मुलायम ( नरम ) कैसे बनाये ?

अगर आपकी इडली कड़क बन रही है तो इसका एक आसान तरीका है जिससे आप इडली को मुलायम कर सकते है जाने कैसे – इडली के बैटर में जरा सा साबूदाना और उड़द का दाल पीसकर मिला दे , इससे इडली नर्म बनेगी।

12. आप भी जाने की रायता बनाने की सही विधि क्या है ?

जब भी आप रायता बनाये , उसमे नमक को उसी वक्त न डालें जब आप रायता को परोसे तब आप इसमें नमक मिलाये इससे आपका रायता खट्टी नहीं होगी  और स्वाद भी बरकरार रहेगा।

13. अब नहीं जायेगा फूलगोभी का रंग ऐसे बनायें सब्जी.

अकसर जब भी फूल गोभी को पकाते है तो उसका रंग चला जाता है अगर आप चाहते है ऐसा न होतो फूल गोभी की सब्जी में एक चम्मच दूध या फिर सिरका डाल देने से इससे गोभी का रंग बना रहेगा।

14. मेंथी की कड़ापन को कैसे हटाए?

मेथी के स्वाद में काफी कड़वाहट होती है अगर आपको इसमें से कड़वाहट हटानी हो तो इसमें थोड़ा सा नमक डालकर-उसे कुछ समय  के लिए रख दें , तत्पश्चात इसका प्रयोग करें, इससे इनका कड़ापन ख़त्म हो जायेगा। 

conclusion

आशा करता हूँ की दोस्तों ऊपर बताये गए ये रसोई घर में मदद करने वाली 14 Best Food Cooking Tips In Hindi. आपके पकाये गए भोजन को स्वादिष्ठ और टेस्टी और खुसबूदार बनाने में जरूर मदद कर रही होगी। ये भी आशा है की आपके बांये खाने को लोग खाकर तारीफ भी कर रहे होंगे ।

हम आपको रोजाना यहाँ पर नई और कमाल की cooking के related tips और जानकारी कम समय में करने की ट्रिक्स और स्वादिस्ट व्यंजन बनाने में सहायता करने की जानकारी देते रहेंगे।

FoodCookingTips #CookingTips #Kitchanhacks #FoodRecipe #Foodlovers DELICIOUS FOOD COOKING TIPS और भी Cooking Tips देखने के लिए हमारे Facebook के Page पर Visit करके follow करें और टिप्स भी देख सकते है।

खसखस में कैसा स्वाद होता है

यकीं मानिये दोस्तों अगर आप नारियल को खाना पसंद करते है तो उसके बदले आप एक बार खसखस खाकर देखिये।

follow for more tips Images on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 फरवरी Rose Day से करें Happy Valentine Week Days 2023 शुरुआत जाने Syria- Türkiye :- Earthquake in turkey today Guru Ravidas Jayanti 2023:- Wishes, Messages, Quotes, Images हिंदी मनीष मल्होत्रा के 7 लहंगे में Kiara Advani लगेंगी सबसे खूबसूरत Bride sidharth malhotra and kiara advani wedding