नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस फूडी टिप्स पेज सीरीज 2 पर। एक भी जो लोग Food Lovers उनको यहाँ पर बहुत अच्छी अच्छी kitchen food Cooking Tips जानकारी देने वाला हूँ की आपको पढ़ते ही मुँह में पानी आ जायेगा जो लोग नए नए टिप्स और जो लोग नए नए recipe का food Exeperiment करने में ज्यादा रूचि रखते है,
आज आपको इस food Cooking Tips 2 भाग में पिछले की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही इंटरस्टिंग डिश के टिप्स लेकर हाजिर हूँ यदि आप मेरे जैसे कुछ भी खाने के शौक़ीन हैं, तो आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे और जानकारी लेंगे। उन सभी स्वादिष्ट व डिशेस को बनाने में लगने वाले कुछ कामों को आसान तरीके और टेस्टी बनाने के लिए, एक सुपर-आसान टिप्स आर्टिकल लेकर आया हूँ कुकिंग टिप्स & ट्रिक्स के लिए इसे पढ़ें।
आपको यहाँ पर हर -रोज नए -नए कुकिंग के सम्बंधित टिप्स और जानकारी काम को कम समय में करने की ट्रिक्स और स्वादिस्ट व्यंजन बनाने में सहायता करने वाली कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते रहेंगे।
खाना पकाने में होने वाली गलतियों और कमी को यहाँ पर दी जाने वाली नए-नए और काम के Tips की मदद से उसे सुधार सकते है।
#Foodcookingtips #Kitchentips #Cooking-Tips


top 15 Kitchen food Cooking tips & amazing facts in Hindi.
यहां हम अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में आध्यात्मिकता और सभी भारतीय और अन्य देश के खाद्य व्यंजनों से संबंधित सब कुछ शामिल करते हैं।
1. avocado fruit benefits in hindi
एवोकैडो अधिकांश अन्य फलो से अलग होता है क्योकि वे कार्ब्स के बजाय स्वस्थ वसासे भरे होते है फाइबर, पोटेशियम और विटामिन सी में बह उच्च कोटि के होते है।
2. ब्लूबेरी खाने के फायदे.
ब्लूबेरी न केवल स्वादिष्ट होते है, बल्कि दुनिया में एंटीऑक्सीडेंट के सबसे शक्ति शाली स्रोत्तों में एक है।
3. संतरे में कौन सा विटामिन है फायदे.
संतरे अपने विटामिन सी सामग्री के लिए जाने जाते है क्या अधिक है वे फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट में उच्च श्रोत है।
4. बादाम खाने के फायदे और नुकसान
बादाम विटामिन ई, एन्टीऑक्ससिडेंट, मैग्नीशियम और फाइबर से भरपूर एक लोकप्रिय अखरोट है अध्ध्यनों से पता चलता है की बादाम बजन घटाने में योगदान भी करता है।
5. इडली Ko Soft और स्पंजी Kaise Banaye?
साउथ इंडियन डिस इडली को अगर आप भी बनाना चाहते है और परेशानी यह की इडली मुलायम नहीं बनती तो उपाय है की इडली में जरा सा साबूदाना और पीसी हुयी उड़द दाल मिलाने से इडली मुलायम और स्पंजी बना रहता है।
6. fuli hui puri kaise banaen?
औरतो को सबसे जयदा परेशानी तब होती है जब पूरियां छानते वक्त फैलती न हो तो इसका उपाय है की आंटे में एक छोटी चम्मच चीनी डालकर आंटा लगाने से पूड़िया फूली फूली सी बनती है।
7. मेंथी की कड़वाहट को कैसे दूर करें।
मेंथी की कड़वाहट को दूर करने के लिए इसमें थोड़ा सा नमक डालकर थोड़ी देर किये रख दे कुछ समय बाद इसमें से कड़वापन मिट जाएगी।
8. paneer ko soft kaise banaye?
गर्मियों में पनीर को यदि फ्रिज में न रखा जय तो वह जल्दी ही कड़ा हो जाती है, अगर पनीर टाइट हो तो उसमे चुटकी भर नमक मिले हुए गुनगुने पानी में दस मिनट के लिए रख देने से पनीर नरम हो जाएगी।
9. आवलें के अचार को ज्यादा दिन ख़राब हो ने से कैसे बचाये?
यदि आप भी चाहते है आंवले के अचार को ज्यादा दिन तक सभाल कर रखा जाय और ख़राब भी न हो तो अचार को देर तक पीला रखने के लिए उसमे जरा सा शक्कर दाल कर रखे, इससे अचार जल्दी ख़राब नहीं होगा।


10. चावल में कीड़े पड़ने से कैसे बचाएं?
इसी तरह से मैंने पिछली आर्टिकल में फ़ूड कुकिंग के सम्बंधित एक और आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने इसी तरह के 10 और टिप्स की जानकारी साझा की है आशा करता हूँ की वो भी आपको पसंद आएगी। ⬇️
Read This:- Top 10 Food Cooking Tips Amazing Delicious Kitchen Cooking Tips
अक्सर कई दिनों तक चावल रखे- रखे उसमे कीड़े पड़ जाने से चावल ख़राब हो जाती है इसके लिए आप चावल के डब्बे में नमक मिला कर रख दे जिससे की चावल में कीड़े नहीं पड़ेंगे।
11. bina joran ke dahi kaise jamaye?
सबसे जयदा दिक्कत बात होती है जब दही ज़माने के लिए जोरन नहीं मिल रहा होता है इसका बहुत आसान और सरल उपाय है की बिना जोरन के दही कैसे जमाया जाता है सलूशन यह की यदि आप गुनगुने दूध में एक हरी मिर्च डालकर रख दें ने से भी दही तैयार हो जाती है।
12. tandoori roti ko mulayam kaise banate hain?
यदि आप तंदूरी चपाती (roti) को नरम बनाना चाहते है तो तंदूरी के लिए आटा गूथते समय उसमे थोड़ा सा दही मिला दे और गुनगुने पानी में आंटा गूथे जिससे तंदूरी चपाती बहुत ही सॉफ्ट और क्रिप्सी बनेगी।
13. dudh se jyada malai kaise nikale?
माताओ और बहनो यदि आप लोगो दूध से मलाई को ज्यादा- ज्यादा से निकलना है तो दूध की मलाई में एक चम्मच चीनी डालकर फेटा जय तो इससे मक्खन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में निकलेगा।
14. gud ki chasni kaise banaen?
गुड़ की चाशनी बनाते समय ध्यान रखे की अगर कड़ाही में थोड़ा सा घी या तेल लगा देंगे, तो चाशनी कड़ाही में नहीं चिपकेगा, और इससे बरना भी नहीं जलेगी जिससे आसानी से बर्तन साफ भी हो जायेगा।
15. pani wale nariyal ko kaise nikale?
पानी वाले ताजे नारियल को आसानी से फोड़ने के लिए पहले पानी ऊपर से छेद करके निकाल लें और फिर उसे गैस बर्नर पर रख दो 3 मिनट तक सेंके, उसके बाद नारियल का ऊपर वाला कड़क हिस्सा असनी से अलग हो जायेगा।
conclusion
आशा करता हूँ की दोस्तों ऊपर बताये गए delicious Food Cooking tips आपके पकाये गए भोजन को स्वादिष्ठ और टेस्टी बनाने में जरूर मदद कर रही होगी। हम आपको रोजाना यहाँ पर नए -नए कुकिंग के सम्बंधित टिप्स और जानकारी कम समय में करने की ट्रिक्स और स्वादिस्ट व्यंजन बनाने में सहायता करने की जानकारी देते रहेंगे।
FoodCookingTips #CookingTips #Kitchanhacks #FoodRecipe #Foodlovers DELICIOUS FOOD COOKING TIPS और भी Cooking Tips देखने के लिए हमारे Facebook के Page पर Visit करके follow करें और टिप्स भी देख सकते है।
follow for more story on Facebook
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
यूपी में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें? /- 2022- Esathi Full Process
Google Web Stories को Google Discover में कैसे लाये? 100% Basic Knowledge.
नरम इडली बनाने तरीका क्या है
इडली में जरा सा साबूदाना और पीसी हुयी उड़द दाल मिलाने से इडली मुलायम रहता है।